सरायकेला में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत : रेलवे का एक पोल बैंड, रेलवे टीम ने की क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मती शुरु

Edited By:  |
saraikela mai train ki chapet mai aane se haathi ki maut saraikela mai train ki chapet mai aane se haathi ki maut

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां चांडिल-मुरी रेलखंड के इचाडीह ओर लेटेमदा स्टेशन रेलवे ट्रैक के पास बुधवार देर रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से रेलवे का एक पोल भी बैंड हो गया. इस कारण सुबह 7 बजे तक दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह चांडिल वन विभाग के कर्मी,तिरुलडीह थाना एवं रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. और रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मती का काम शुरु कर दिया.

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात हटिया-रांची ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत हो गई. गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों को घटना के बारे में जानकारी मिली तो आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे और मृत हाथी की पूजा अर्चना में जुट गये. वहीं रेलवे की टीम और आरपीएफ को जब हादसे की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद क्षतिग्रस्त हुए पोल की मरम्मत शुरु किया.


Copy