JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी का किया आयोजन, पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई दिशा निर्देश
गिरिडीह: एसपी डॉ. बिमल कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. बैठक में सभी डीएसपी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सर्कल इंस्पेक्टर,थाना प्रभारी उपस्थित थे.
एसपी ने आम जनता से प्राप्त सभी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लम्बे समय से लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने,वारंटियों की गिरफ्तारी करने,कुर्की प्रकिया पूरी करने और माननीय न्यायालय एवं विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों का निष्पादन करने के साथ साथ अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आदेश दिया.
इसके अलावा क्रिसमस और नव वर्ष के आगमन के अवसर पर सभी पिकनिक स्पॉट और भ्रमण स्थल में सैलानियों के सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारी करने का भी निर्देश दिया. साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था भी सुचारु रूप से चले, इस बात का भी ख्याल रखने के लिए कहा गया.
गिरिडीह से नफीस अजहर की रिपोर्ट---





