दुमका में दो दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला : लोगों को होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवा के साथ योग का भी दिया गया प्रशिक्षण

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand ke dumka mai do diwsiye aayush swasthya mela jharkhand ke dumka mai do diwsiye aayush swasthya mela

दुमका : झारखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे राज्य में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास दो दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. नीलम कुमारी ने बताया कि हमारे कैंप में होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक दवा के साथ योग का भी प्रशिक्षण लोगों को दिया गया है. कैंप पर पहुंचने वाले मरीज बताते हैं कि एलोपैथिक दवा से अच्छा होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवा होती है. इस दवा में कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है.

इस कार्यक्रम में आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. नीलम कुमारी,डॉ. राजीव कुमार,कंपाउंडर हरीश ठाकुर,योगा ट्रेनर मनोरमा यादव,मोहन यादव,एएनएम भानु कुमारी,सहिया रेणु देवी,भमरा देवी,मीरा देवी के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे.


Copy