साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : नवादा पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai

नवादा : बड़ी खबर बिहार के नवादा से जहां जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक साथ 3 अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से मोबाइल,नोट बुक,10पन्ने का कस्टमर डेटा शीट जब्त किया गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक नवादा पूरी तरह झारखंड का जामताड़ा बन गया है. नवादा में साइबर फ्रॉड करते अब तक सैकड़ों स्थानीय एवं अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों की अरेस्टिंग हो चुकी है. इसी कड़ी में जिले के सिरदला थाना की पुलिस ने एक साथ तीन अंतराराज्यीय साइबर अपराधि को पकड़ा गया है. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इन साइबर अपराधियों के पास से एंड्रॉयड मोबाइल, नोट बुक, दस पन्ने का कस्टमर डेटा शीट जिनमें विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं के नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखे हैं, पुलिस के हत्थे चढ़े. गिरफ्तार आरोपियों में यूपी के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव के सुनील कुमार ,झारखंड के हजारीबाग जिले के मुफशिल थाना क्षेत्र के बभन्वो गांव के चंदन कुमार उर्फ चांद कुमार और नवादा के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के धनगावां गांव के पवन कुमार शामिल है. फिलहाल पुलिस सभी साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ में जुट गई है.


Copy