BIG BREAKING : किशनगंज में निगरानी टीम ने अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को 2.50 लाख घूस लेते दबोचा
किशनगंज : बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. जमीन की लगान निर्धारण करने के नाम पर रिश्वत मांगा गया था. किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के अंचल कार्यालय का मामला है.
बताया जा रहा है कि किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 के निवासी आवेश अंसारी द्वारा विगत दिनों निगरानी विभाग पटना को शिकायत किया गया था कि किशनगंज अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान द्वारा जमीन का लगान निर्धारण करने के नाम पर लाखों रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. जिस पर अमल करते हुए शिकायतकर्ता आवेश अंसारी से ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग की 7 सदस्यों वाली टीम ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य विभागों में रिश्वत के प्रति खोफ देखी जा रही है.
निगरानी टीम में शामिल अधिकारी में DSP विनोद कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान के विरुद्ध शिकायत किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आज नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है. टीम में शामिल अन्य कर्मचारियों में राजीव कुमार सब इंस्पेक्टर, विनोद सिंह, गणेश कुमार, अनुज कुमार शामिल थे और यह अधिकारी गिरफ्तार कर्मचारी राजदीप पासवान को पटना ले जाने की तैयारी कर रहे थे.
शंभू कुमार की रिपोर्ट----





