बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा : दो बाइक की टक्कर होने से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By:  |
begusarai mai dardanaak sadak hadsa begusarai mai dardanaak sadak hadsa

बेगूसराय : बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां मकर संक्रांति के दिन बुधवार को दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर होने से एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना मंझौल थाना क्षेत्र के गढ़खौली गांव के समीप की है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजदेव पासवान की तबीयत खराब थी. इसके इलाज के लिए पुत्र सुदीप कुमार बाइक से पिता के साथ बेगूसराय डॉक्टर के पास आ रहा था. इसी दौरान मंझौल गढ़पुरा पथ के गढ़खौली गांव के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार बाइक उसे ठोकर मारते हुए भाग गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पिता-पुत्र को उठाया.

तब लोगों ने देखा कि सुदीप की मौत हो चुकी थी. इसके बाद लोगों ने डायल-112पर सूचना दिया. पुलिस राजदेव पासवान की स्थिति खराब रहने के कारण अपनी गाड़ी से ही उसे लेकर मंझौल अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने राजदेव पासवान को भी मृत घोषित कर दिया. पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया. एक साथ पिता पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी मंझौल थाना पहुंचे. मझौल थाना पर आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया जिसे पुलिस वालों ने समझा बुझाकर शांत कराया. हालांकि आक्रोशित परिजन और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी की गई. फिलहाल पुलिस पिता-पुत्र की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन कर रही है. मृतक सुदीप प्राइवेट स्कूल के शिक्षक थे. मृतक पिता-पुत्र की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मुरहा गांव निवासी25वर्षीय सुदीप कुमार और65वर्षीय पिता राजदेव पासवान के रुप में की गई.‌

परिजनों ने बताया कि राजदेव पासवान बीमार थे और उनका इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. आज दोनों पिता पुत्र इलाज के लिए बेगूसराय आ रहे थे जहां रास्ते में सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई.