बड़ी सफलता : पुलिस ने 5 PLFI नक्सलियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta badi safalta

खूंटी : इस वक्त की बड़ी खबर खूंटी से जहां मुरहू और सोयको थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुरहू के जाते जंगल से हथियार के साथ 5 पीएलएफआई नक्सलियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच गोली, पीएलएफआई का 5 पर्चा, 2 चंदा रसीद, लेवी का दस हजार रुपये, 6 मोबाइल एवं 3 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. गिरफ्तार गोपाल बोडोन्दियार के खिलाफ नक्सली हिंसा के कई मामले मुरहू व बंदगांव थाने में मामला दर्ज है.


एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. चाइबासा जिले के बंदगांव का एरिया कमांडर राडुंग बोदरा उर्फ लम्बू लगातार मुरहू सायको और अड़की इलाके में आतंक मचाये हुए है. लंबू मुरहू इलाके में घुसकर मुरहू क्षेत्र के विकास कार्यों में लगे संवेदकों समेत बाजार हाट करने वाले व्यापारियों से लेवी वसूलने का कार्य कर रहा है. एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लंबू अपने दस्ता सदस्यों के साथ दोबारा मुरहू इलाके में आया है और इस बार डीएसपी अमित कुमार व सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा राजेन्द्र सिंह के अलावा मुरहू व सायको पुलिस की एक टीम बनाकर जाते जंगल में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान लंबू पुलिस को देखते ही भाग निकला. लेकिन उसके दस्ता सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में बोयार सिंह पूर्ति, सामू मुंडा, गोपाल बोडोन्दियार, कानू हेम्ब्रोम और मिखाइल हपदगड़ा शामिल हैं.


छापेमारी टीम में अभियान एसपी रमेश कुमार, खूंटी डीएसपी अमित कुमार, सीआरपीएफ 94 बटालियन के सहायक समादेष्टा बी राजेन्द्र सिंह, मुरहू थाना प्रभारी चुडामणि टुडू, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, पुअनि दिगम्बर पाण्डेय, विष्णु कुमार, सुशांत सुण्डी, हवलदार लखी कुजूर, 212 कुँवर मुण्डा, तकनीकी शाखा के अलावा सशस्त्र बल मुरहू व सायको थाना के SAT-117 JAP-07 हजारीबाग एवं B/94 बटालियन के जवान शामिल थे.



Copy