बड़ी सफलता : जमशेदपुर पुलिस ने हत्या मामले में संलिप्त 2 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां पुलिस ने बीते दिनों गालुडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में संलिप्त 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि विगत 12 जनवरी को सीएससी केंद्र संचालक तारापदो महतो नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने जाँच के दौरान विकास दुबे एवं अभिषेक कुमार को पकड़ा है. आपसी विवाद इस घटना का मुख्य कारण है. पुलिस ने पकड़े व्यक्ति के पास से देसी कट्टा भी जब्त किया है.

पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने स्वीकार किया है कि अपराधियों ने पूर्व में भी इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था पर उन्हें सफलता नहीं मिली थी और 12 जनवरी को उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता है जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--