बाबानगरी देवघर में मकर संक्रांति की धूम : भगवान भोलेनाथ को आज से एक माह तक तिल लड्डू और खिचड़ी का भोग
Edited By:
|
Updated :14 Jan, 2026, 12:37 PM(IST)
Reported By:
देवघर : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बुधवार को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक कामना लिंग बैद्यनाथ पर तिल एवं खिचड़ी का भोग लगाया गया. अब से पूरे माघ महीने तक बाबा बैद्यनाथ को तिल एवं खिचड़ी का भोग प्रति दिन लगाया जाएगा. यह परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है.
बाबा नगरी देवघर में ऋतु के अनुसार बाबा का भोग भी बदलता रहता है. माघ महीने में एक माह तक तिल का लड्डू एवं खिचड़ी का भोग बाबा बैद्यनाथ को अर्पित किया जाता है. बुधवार सुबह बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद कांच जल की समाप्ति के बाद पुजारी चंदन झा के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की प्रातः कालीन पूजा आरंभ की गई और पूजा के उपरांत बाबा बैद्यनाथ के ऊपर तिल का लड्डू अर्पित किया गया. इसके बाद आम भक्तों के द्वारा बाबा बैद्यनाथ के ऊपर तिल का लड्डू का भोग लगाया गया.





