अवैध अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने 1 एकड़ में लगी अफीम फसल को किया नष्ट, 2 गिरफ्तार

Edited By:  |
awaidh afim ki kheti ke khilaf karrawai awaidh afim ki kheti ke khilaf karrawai

गुमला : बड़ी खबर गुमला से जहां पुलिस ने करंज थाना अंतर्गत भंडार लोंदरा के जोंगा पहाड़ के पास एक एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.


मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करंज थाना क्षेत्र के जोंगा पहाड़ के पास अवैध रुप से 1 एकड़ में अफीम की फसल लगी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खेत में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. वहीं मामले में स्थानीय निवासी विजय मुंडा और लोहरदगा के पुनदाग नवाटोली निवासी दिलीप मुंडा को पकड़ कर जेल भेज दिया है.


उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसाररामकिशोर मुंडा और परमेश्वर मुंडा की जमीन पर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के द्वारा अफीम की खेती की जा रही थी. एसडीपीओ गुमला सुरेश यादव के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के अनुसारज्यादा पैसा कमाने की लालच में अफीम की खेती की थी. पुलिस ने अफीम का पौधा नष्ट करते हुए कई सामान बरामद किए हैं.


Copy