एटीएम मशीन चोरी मामले का खुलासा : पुलिस ने एटीएम मशीन चोरी में संलिप्त एक आरोपी को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
atm maschine chori maamle ka khulasa atm maschine chori maamle ka khulasa

जामताड़ा: खबर है जामताड़ा की जहां जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाझरिया बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से एटीएम मशीन की पिछले दिनों अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किये जाने की घटना हुई थी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में एसपी अनिमेष नैथानी की अध्यक्षता में त्वरित कार्रवाई की गई थी और मौके पर पहुंचकर मामले को पूरी तरह अपने संज्ञान में लिया था. जिसके आधार पर करमाटांड थाना में कांड सं0 89 / 2023 दिनांक 14.09.2023 धारा 461 / 379/427 भा०द०वि० विरूद्ध अज्ञात दर्ज की गई थीं. मामले में आरोपी मो० मेहदी अंसारी उर्फ दुधन को अरेस्ट किया गया है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि पकड़े गए अपराधी से पूछताछ में मो० मेंहदी अंसारी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. एवं घटना में संलिप्त अपने सहयोगियों का भी नाम बताया है. पुलिस पूरी सक्रियता से मामले की जॉच कर रही है. वहीं मामले में शामिल सभी आरोपी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे. वहीं पुलिस की छानबीन में बताया जा रहा है कि इस एटीएम चोरी में सम्मिलित सभी अपराधी लोहे की चोरी में एक्सपर्ट हैं, इससे पूर्वी भी लोहे की चोरी आदि मामलों में जेल जा चुके हैं, वहीं पकड़े गए अपराधी में मो० मेंहदी अंसारी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है जो लोयाबाद थाना में आरोपित है. वहीं प्रेस वार्ता में एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, नारायणपुर सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौधरी, कर्माटांड़ थाना प्रभारी नागेश्वर साव मौजूद थे.


Copy