Bihar News : पटना में दो नशे के इंजेक्शन बेचने वाले गिरफ्तार, 500 नशीले इंजेक्शन जब्त
पटना:-पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ रोड, दाऊद बीघा में नशीले इंजेक्शन बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपी नशे के आदी युवकों को इंजेक्शन सप्लाई करते थे जो खुद ही इसका इस्तेमाल करके नशा करते थे।इन दोनों के द्वारा इंजेक्शन की सप्लाई किया जाता था। ऐसे युवक लेते थे जिन्हें नशा की आदत पड़ी हुई है और वह लोग अपने इंजेक्शन है खुद स्वयं लेकर नशे की भरपाई करते थे।

पटना सिटी के डीएसपी 1राज किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी। दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मौके से करीब 500 नशीले इंजेक्शन जिसमें एविल इंजेक्शन भी शामिल हैं बरामद किए हैं। 500 संख्या में इंजेक्शन बरामद हुए हैं वहीं एवील इंजेक्शन भी काफी संख्या बरामद हुए हैं।
पटना सिटी में या पूरे बिहार में सुखे नशे के व्यापारियों ने तमाम युवाओं को अपने गिरफ्त में लेने का काम किया है। काफी संख्या में युवा लोग सुख है नशा इस्तेमाल कर रहे हैं लगातार प्रशासन छापेमारी कर रही है लेकिन गिरफ्तारियां भी हो रही है पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन सुखा नशीले पदार्थों को सप्लायरों का मनोबल बढ़ा है। अब लोग सभी जगह माल को सप्लाई कर रहे हैं और सुखा नशा एव नशीला इंजेक्शन के सप्लाई किया जा रहा है।

वहीं प्रशासन भी कल अभियान चला रखी है और इन लोगों को गिरता लेने की तैयारी कर रही है अभी वक्त बताएगा कि इस तरह के नशीले पदार्थ बेचने वाले पर कब तक प्रशासन रोक लगाती है। प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रहा है। अब देखना यह है कि नशे का अवैध कारोबार कब तक थमता है।





