Bihar Crime : सारण में डबल मर्डर से फैली सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By:  |
Sensation spread due to double murder in Saran, know what is the whole matter Sensation spread due to double murder in Saran, know what is the whole matter

छपरा:-सारण जिले में एक दिन में दो हत्याओं से सनसनी फैल गई है. दोनों हत्या बीती देर रात्रि को की गई है. पहली घटना जहां जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत जखुंआ गांव में हुई है, वहीं दूसरी घटना जिले के मांझी थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को चाकू से चीरने और चाकू गोदने के बाद उसकी आंख में तेजाब डालकर नृशंस हत्या की गई है. घटना मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला की है. जहां मृतक की पहचान स्थानीय दक्षिण टोला निवासी दलन साह के55वर्षीय सूरज प्रसाद के रूप में की गई है. उनकी नृशंस हत्या की गई है. अपराधियों ने बेरहमी से तेजाब डालकर मृतक की आंख फोड़ी है. वहीं प्राइवेट पार्ट भी चाकू से चीर दिया है. उसका शव घर में ही बिस्तर से नीचे पड़ा हुआ पाया गया है. बताया जा रहा है कि उसके घर के सभी लोग छपरा शहर में रहते हैं, जबकि वह अकेले गांव स्थित घर पर रहता था. जहां उसकी हत्या की गई है.


फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, इस तरीके से हत्या के बाद गांव में चर्चा का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इस संबंध में मृतक के पुत्र रितेश कुमार ने बताया कि वह घर पर रहकर ही खेती किसानी करते थे. हत्या क्यों की गई है, इसके विषय में उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है. सूचना के बाद एकमा सीडीपीओ एवं थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया. जिसके बाद घटनास्थल से सैंपल संग्रह किया गया और जांच के लिए भेजा गया है.

कहीं अवैध संबंध में तो नहीं की गई हत्या

फिलहाल, इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है, वही पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. प्राइवेट पार्ट को चाकू से चीरने और आंख में तेजाब डालने हैं की घटना के बाद ऐसी चर्चा की जा रही है कि उस व्यक्ति की हत्या कहीं अवैध संबंध में तो नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जांच जारी है।

छपरासेमुकुंद कुमार सिंह