पलामू में गेहूं की खेत में लगी भीषण आग : 20 एकड़ में लगी फसल जल कर खाक, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग

Edited By:  |
palamu mai gahun ki khet mai lagi bhishan aag palamu mai gahun ki khet mai lagi bhishan aag

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां जिले के पांडू प्रखंड क्षेत्र के बसडीहा गांव में शुक्रवार को करीब 20 एकड़ खेत में लगी गेंहू की फसल में आग लग गई. आग लगने से फसल जल कर खाक हो गई. आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के बाद पांडू प्रखंड के सीओ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

बताया जा रहा है कि पांडू प्रखंड के बसडीहा में गेहूं की खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक खेतों में लगी किसानों की गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया. इस फसल में आग लगने से किसानों के साल भर के भोजन की व्यवस्था एवं किसानों की मेहनत आग में स्वाहा हो गई.

अगलगी की घटना के बाद किसानों ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाये. किसानों ने सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग की है. उधर अगलगी की सूचना मिलने पर पांडु प्रखंड के अंचलाधिकारी रणबीर कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और इसका जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिन रैयतों का क्षति हुआ है वे ब्लॉक आकर आवेदन जमा करें. जांचोंपरांत सूचीबद्ध करते हुए जिले में वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा.


Copy