कशिश न्यूज के शानदार 15 साल : पटना और रांची दफ्तर में केक काटकर मनाई गई 16वीं वर्षगांठ

Edited By:  |
kashish nuws ke shandaar 15 sal kashish nuws ke shandaar 15 sal

NEWS DESK : बिहार की राजधानी पटना से प्रसारित होने वाला एकमात्र बिहार-झारखंड का न्यूज चैनल कशिश न्यूज आज अपनी 16वीं वर्षगांठ मना रहा है. मीडिया जगत में एक सशक्त, निर्भीक और विश्वसनीय पहचान बन चुका कशिश न्यूज़ 26 जनवरी 2011 यानी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रांची के कडरु से शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक ये सफर अनवरत जारी है. इतने सालों के उतार चढ़ाव भरी यात्रा में कशिश न्यूज कभी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटा बल्कि जनसरोकार, सच्ची पत्रकारिता और क्षेत्रीय आवाज़ को राष्ट्रीय मंच देने के लिए हर वो जतन करता दिखा जो एक न्यूज चैनल के लिए जरुरी होता है.

आपको बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि साल2011के26जनवरी को जब कशिश न्यूज़ के प्रसारण की शुरुआत हुई थी,तब उद्देश्य स्पष्ट था बिहार और झारखंड की ज़मीनी सच्चाइयों को बिना लाग-लपेट,बिना दबाव और बिना भेदभाव के जनता तक पहुँचाना.

समय बदला,तकनीक बदली,दर्शकों की अपेक्षाएँ बदलीं,लेकिन कशिश न्यूज़ का मूल मंत्र कभी नहीं बदला—

कशिश न्यूज-खबर भी,असर भी

15वर्षों के सफर में कशिश न्यूज़ ने सत्ता,सिस्टम और समाज—तीनों से सवाल पूछे. चाहे वह ग्रामीण इलाकों की बुनियादी समस्याएँ हों,आदिवासी समाज के अधिकार,शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली,या फिर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़—कशिश न्यूज़ ने हमेशा निर्भीक होकर पत्रकारिता की है. बिहार और झारखंड जैसे विविध सामाजिक-राजनीतिक राज्यों में संतुलित और तथ्यपरक रिपोर्टिंग आसान नहीं होती,लेकिन कशिश न्यूज़ ने इसे अपनी ताक़त बनाया. चैनल ने कभी सनसनी को प्राथमिकता नहीं दी,बल्कि विश्वसनीयता को अपनी पहचान बनाया. यही वजह है कि जब भी हमने जनसरोकार से जुड़ी खबरों को मुद्दा बनाया तो उसका असर भी हुआ.

स्थानीय खबरों पर दिया जोर

कशिश न्यूज़ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है किTRPकी टेंशन से दूर इस चैनल ने स्थानीय खबरों को महत्व दिया. यही कारण है कि छोटे जिलों,कस्बों और गांवों से उठने वाली आवाज़ जो दब जाती थी उसे एक मजबूत मंच मिला. चैनल के कार्यक्रमों ने सामाजिक चेतना बढ़ाने का भी काम किया—

भरोसा बरकरार, 15साल दमदार

15वर्षों में कशिश न्यूज़ ने न सिर्फ दर्शकों का भरोसा जीता,बल्कि पत्रकारिता से जुड़े सैकड़ों पेशेवरों को एक मंच दिया. ये चैनल आज टीमवर्क,प्रतिबद्धता और मूल्यों का प्रतीक बन चुका है. बताने की जरुरत नहीं कि15वर्ष पूरे करना किसी भी मीडिया संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है,इस दौरान कई चैनल शुरु हुए और बंद भी हो गए लेकिन बिना रूके,बगैर झुके कशिश न्यूज़ उन विषम परिस्थिति में भी आगे बढ़ता रहा और आज भी हम गर्व से कह सकते हैं कि कशिश न्यूज के लिए यह महज एक पड़ाव भर है,मंज़िल नहीं. आने वाले समय में चैनल और ज्यादा सशक्त,आधुनिक और जनोन्मुखी पत्रकारिता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है. यानी हम कह सकते हैं कि कैलेंडर भले बदला हो पर कहानी नहीं,कलेवर बदला है लेकिन तेवर नहीं,अंदाज बदला है लेकिन मिजाज नहीं. बहरहाल कशिश न्यूज अपने तमाम दर्शकों से आगे भी यही अपेक्षा करता है कि वो अपना प्यार यूं ही बरसाते रहें ताकि ये सिलसिला और सफर जारी रहे.