दर्दनाक सड़क हादसा : मुजफ्फरपुर में ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत
मुजफ्फरपुर : इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पिता और पुत्री की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि दोनों मुजफ्फरपुर बाजार से अपने घर महंत मनियारी लौट रहे थे. इसी दौरान कच्ची-पक्की के समीप तेज गति से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पुत्री की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. मृतकों की पहचान महंत मनियारी शामहिला टोला वार्ड संख्या 6 निवासी श्रीकांत राय और उनकी बेटी आस्था कुमारी के रूप में हुई है. जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली,घर में कोहराम मच गया.
मुजफ्फरपुर से रविरंजन कुमार की रिपोर्ट--





