दुमका में ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : जरमुंडी थाना के ASI और सहयोगी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand ke dumka mai acb ki team ne ki badi karrawai jharkhand ke dumka mai acb ki team ne ki badi karrawai

दुमका : बड़ी खबर दुमका से जहां जिले के एसीबी की टीम ने जरमुंडी थाना के एएसआई राजकुमार सिंह और सहयोगी को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. बिजली चोरी का केस मैनेज के नाम पर रिश्वत लिया जा रहा था.


मामले में जानकारी देते हुए एसीबी एसपी कैलाश करमाली ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो के दुमका स्थित प्रमंडल कार्यालय में जरमुंडी थाना के गरडी निवासी अभिषेक कुमार मंडल ने घूस लेने की शिकायत की थी. अभिषेक के खिलाफ बिजली चोरी का केस हुआ था इसके बाद पुलिस पदाधिकारी उसके घर जाकर दबाव देते हुए टॉर्चर कर रहा था. केस में राहत दिलाने के नाम पर उससे 50000 रुपये की मांग की गई. इसकी पहली किस्त 10000 रुपये बुधवार को दिया गया. नंदी चौक के समीप एक दुकान में पीड़ित व्यक्ति से घूस की राशि लेकर एएसआई ने अपने सहयोगी को गिनने के लिए दिया.

घूस की राशि जैसे ही पीड़ित ने पदाधिकारी को दिया. इसी दौरान एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर एएसआई और उसके सहयोगी को रंगेहाथ पकड़ लिया. एसीबी की टीम ने दोनों आरोपी को पकड़ कर जरमुंडी से दुमका एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय लाया.


Copy