जमशेदपुर में चला प्रशासन का बुलडोजर : रेलवे का जमीन हुआ अतिक्रमण मुक्त, दुकान और मकान कराए गए खाली
Edited By:
|
Updated :16 Jan, 2026, 04:14 PM(IST)
जमशेदपुर: जिले के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बागबेड़ा और कीताडीह तक अतिक्रमण हटाओ अभियन चलाया गया. रेलवे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया. यह कार्रवाई रेलवे की री-डेवलपमेंट योजना के तहत की गई. इस अभियान के दौरान स्टेशन क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. आरपीएफ और रेलवे से संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे.
हालांकि, अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने किसी भी तरह का विरोध नहीं किया. 32 दुकान और मकान खाली कराए गए. प्रशासन की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
जमशेदपुर से बिनोद केशरी की रिपोर्ट





