CM ने बेतिया से किया समृद्धि यात्रा की शुरुआत : 125 योजनाओं का शिलान्यास और 36 योजनाओं का किया उद्घाटन

Edited By:  |
cm ne betiya se kiya smridh yatra ki shuruaat cm ne betiya se kiya smridh yatra ki shuruaat

बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेतिया में समृद्धि यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण जिले के विकास के लिए कई तोहफे दिए. सीएम ने जिले में 153 करोड़ रुपए की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ रुपये की लागत से 36 योजनाओं का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सुबह11:30बजेबेतिया पहुंचे. इसके बाद वो कुमारबाग के स्पेशल इकनॉमिनक जोन पहुंचे और फिर वहां से सीएम रमना मैदान गए. मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा का पहला चरण 16 जनवरी से शुरु होकर 24 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान वो बिहार के 9 जिलों का दौरा करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में विकास हो रहा है, अब इधर-उधर नहीं देखना है. सबसे कहिएगा न कि बिहार में सब बढ़िया हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा पश्चिम चंपारण के कुमारबाग में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नए उद्योग,बंद पड़ी चनपटिया चीनी मिल को किसानों के लिए फिर से चालू किया जाएगा. दूध बिक्री के लिए सुधा के बूथ खोले जाएंगे. बेतिया शहर अस्पताल को अति विशष्ट अस्पताल बनाया जाएगा. खेलों के लिए यहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी.