BIHAR NEWS : स्पीकर डॉ० प्रेम कुमार ने बिहार विधानसभा डायरी–2026, टेबल कैलेंडर एवं वॉल कैलेंडर का किया विमोचन
Edited By:
|
Updated :16 Jan, 2026, 05:10 PM(IST)
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ० प्रेम कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में बिहार विधानसभा डायरी–2026, टेबल कैलेंडर–2026 एवं वॉल कैलेंडर–2026 का विमोचन किया.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पहला मौका है कि विधानसभा सचिवालय द्वारा सदस्यों के लिए टेबल कैलेंडर का प्रकाशन किया गया है. इसके अलावा हमने विधानसभा डायरी को भी नए रूप में प्रकाशित किया है. साथ ही, वॉल कैलेंडर का भी प्रकाशन किया गया है. हमने इस बार डायरी में कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिससे सदस्यों को निश्चित लाभ होगा.
इस अवसर पर बिहार विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह एवं संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिंह मौजूद रहे.
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट—





