गुमला में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान : आक्रोशित लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम

Edited By:  |
gumla mai gande pani ki supply se log pareshan gumla mai gande pani ki supply se log pareshan

गुमला: शहर के मेन रोड में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. इस समस्या के निदान के लिए सांसद सुदर्शन भगत एवं जिला उपायुक्त को कई बार पत्रचार कर अवगत कराया गया था. इसके बावजूद पानी की सप्लाई में सुधार नहीं हो पाया. इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबहकरीब 9:30 बजे शहर के मेन रोड को जाम कर दिया है. लोगों ने नगर परिषद गुमला कार्यालय पहुंच कर धरना पर बैठ गए हैं.


बताया जा रहा है किगुमला मेन रोड में पिछले 6 माह से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत,गुमला उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी को कई बार पत्राचार करने के बावजूद गंदे पानी की सप्लाई में सुधार नहीं हो सका है. इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को शहर के मेन रोड जाम कर दिया है. वहीं आधे घंटे के बाद आमलोगों की परेशानी को देखते हुए जामकर्ता सीधे नगर परिषद गुमला के कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गए. वहीं इस मामले में नगर परिषद के प्रशासक दिलीप कुमार ने कहा कि इसकी गड़बड़ी के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि फील्ड का निरीक्षण करूंगा और एक से दो दिनों के बाद शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी.


Copy