शहीद को सम्मान : पशु तस्करों से लोहा लेनेवाले दरोगा नंदकिशोर यादव को गैलेंट्री अवार्ड देगी सरकार

Edited By:  |
Government will give gallantry award to inspector Nandkishore Yadav who took iron from cattle smugglers Government will give gallantry award to inspector Nandkishore Yadav who took iron from cattle smugglers

PATNA:-पशु तस्करों की गोली से शहीद हुए थानेदार नंदकिशोर यादव को गैलेंट्री आवार्ड से दिया जाएगा.इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने संबंधित एसपी और आईजी को अऩुशंसा भेजने का निर्देश दिया है.अररिया जिले के रहने वाले शहीद नंद किशोर यादव समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी में थानेदार थे और एक मुठभेड़ को दौरान पशु तस्करों ने गोली मार दी थी.बाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.



इस संबंध में एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र सिंह गंगवार ने कहा कि बिहार पुलिस को शहीद नंदकिशोर यादव पर गर्व है.उन्हौने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपराधियों से लोहा लिया..इसको देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय गैलेंट्री अवार्ड के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अपना अऩुशांसा भेजने की तैयारी कर रही है.इसके साथ ही शहीद दरोगा नंद किशोर यादव के परिजनों को हरसंभव आर्थिक सहायता दी जा रही है.



Copy