गैस एजेंसी संचालक से ठगी मामले का उद्भेदन : गुमला पुलिस ने अभियुक्त को राजस्थान से किया गिरफ्तार

Edited By:  |
gas ajenci sanchalak se thagi maamle ka udbhedan gas ajenci sanchalak se thagi maamle ka udbhedan

गुमला : आर्मी मैन बनकर गुमला चेटर निवासी गैस एजेंसी संचालक को ठगी के जाल में फंसाकर ₹147300 ठगी करने के आरोपी व्यक्ति को गुमला पुलिस ने राजस्थान से अरेस्ट कर लिया है.


मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक स्मार्टफोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है. एसपी ने बताया कि 4 जनवरी को विशेष कुमार आनंद के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर 7898 603894 से एक कॉल आया. इसमें कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी का बंदा बताया और बोला कि चेटर स्थित सरकारी विद्यालय में आर्मी का कैंप लगा है. इसके लिए 19 किलो वाला 10 पीस सिलेंडर रिफिल चाहिए और आर्मी के मेजर जोरा सिंह पेमेंट के लिए कॉल करेंगे. इसके बाद एक दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और बोला गया कि पेमेंट का तरीका आर्मी में दूसरा होता है. पहले आप कुछ अमाउंट भेजें, फिर आर्मी के बैंक खाता से उसका दोगुना रकम आपको भेजा जाएगा. इस जाल में फंसाकर विशेष कुमार आनंद से ₹1,47,300 का ठगी कर लिया. पीड़ित द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. तकनीकी शाखा, साइबर सेल के सहयोग से राजस्थान के डिंग जिला अंतर्गत धूलवारा निवासी आरोपी रकीब खान को अरेस्ट किया गया है.


Copy