नवादा में नशे की खेती ... : पुलिस ने किया अवैध धंधे का पर्दाफाश, 3 धंधेबाजों को भी पुलिस ने दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
 Drug cultivation in Nawada... Police exposed illegal business, police also caught 3 businessmen  Drug cultivation in Nawada... Police exposed illegal business, police also caught 3 businessmen

नवादा : नवादा पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 कट्ठा जमीन में लगाई गई भारी मात्रा में अफीम का फसल बरामद किया है। वहीं अचानक हुई इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों के बीच हड़कंप मच गया है।

मामला पकरीवराबा थाना इलाके का बताया जा रहा है जहां गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 10 कट्ठा जमीन में लगाई गई भारी मात्रा में अफीम का फसल बरामद किया है। जब्त अफीम का वजन करीब 4 क्विंटल 21.5 किलोग्राम है। बताया जा रहा है कि इसके बाद इनके फलों में चीरा लगाकर इससे करीब 38 लाख की कीमत की अफीम तैयार की जा सकती थी।

पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में पकरीवराबा के छतरवार गांव के रामदेव प्रसाद के बेटे धर्मेंद्र प्रसाद ,जितेंद्र प्रसाद और देवदत्त कुमार शामिल है। छापेमारी में पकरीवराबा के थानाध्यक्ष अजय कुमार के अलावा अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी ,जवान आदि शामिल थे।


Copy