साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : हजारीबाग पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai

हजारीबाग : बड़ी खबरहजारीबाग से जहां पुलिस ने सी०आई०डी० रांची के द्वारा मिली गूप्त सूचना पर 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 10 सिम कार्ड,6045 नगद रू. एवं02 मोटरसाइकिल जब्त किया गया.


बताया जा रहा है कि शहर के शास्त्री नगर कुम्हारटोली स्थित राजेन्द्र प्रसाद के मकान में कुछ लड़के अवैध रूप से ठहरे हुये हैं और साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. इसी सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर पुलिस राजेन्द्र प्रसाद के मकान के पास पहुंच कर मकान की घेराबंदी कर रहे थे. इसी क्रम में मकान के उपर तल्ले से पुलिस को देख तीनों आरोपी युवक इधर-उधर भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से तीनों लड़कों को पकड़ा गया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गये तीनों ने नाम बताया जिसमें नाम बब्लु कुमार बरही निवासी ,. राजेश प्रसाद उर्फ राजेश मंडल बगोदर निवासी एव संजय मंडल निवासी शामिल है. उक्त तीनों अभियुक्तों के पास से 11 पीस मोबाइल 10 पीस सीम कार्ड, 6045 नगद रूप्ये, 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.



Copy