साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई : साहेबगंज पुलिस ने बैंक खातों से पैसा उड़ाने वाले साइबर क्रिमिनल के दो गुर्गे को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
cyber aparadh ke khilaf karrawai cyber aparadh ke khilaf karrawai

साहेबगंज:बड़ी खबर साहेबगंज से है जहां पुलिस ने आदिवासी समाज के लोगों को गैस सिलेंडर एवं बैंक केवाईसी के नाम पर गांव गांव घूम बैंक खातों से ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है.

मामले में एसडीपीओ किशोर तिर्की ने शनिवार को मिर्ज़ाचौकी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गोड्डा ज़िला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल मंडरो गांव निवासी मुर्ताजा खान का पुत्र बिक्की मुर्तजा खान व बिहार पीरपैंती थाना के फौजदारी गांव निवासी अखिलेश श्रीवास्तव का पुत्र सुमन श्रीवास्तव को शुक्रवार शाम भगैय्या चेकपोस्ट पर पकड़ा. मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी विजय दुबे व दंडाधिकारी बबलु टुडू के साथ जांच पड़ताल कर रहे सिपाही अमन कुमार व गंगाराम मरांडी द्वारा एक गुजरात नम्बर प्लेट की टोयोटा कोरोला फोरव्हीलर कार की तलाशी के दौरान बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट मशीन,डुप्लीकेट दर्जनों एम सील से बना फिंगरप्रिंट,36पीस एमसील का पेकट,अलग-अलग बैंक के कई एटीएम कार्ड,अलग अलग कंपनी के कई मोबइल सिम कार्ड,ब्लैंक चेक,उज्ज्वला योजना का आवेदन फॉर्म,33पिस स्टैम्प पैड सहित मोबाइल फोन बरामद किया है. दोनों आरोपी के विरुद्ध मिर्ज़ा चौकी थाना कांड संख्या 36/24 दर्ज़ किया है. दोनों ने अपनी संलिप्ता साइबर फ्रॉड में कबूल किया है.

एसडीपीओ ने मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी के साथ साथ चेकनाका पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों के कार्यों की सहराना करते हुए उनको प्रोत्साहित किया है. मौके पर थाना प्रभारी रोहित कुमार, एसआई पवन यादव ,अमेरिका राम के साथ आरक्षी भानु सिंह मौजूद थे. थाना प्रभारी रोहित कुमार ने कहा कि साइबर फ्रॉड गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश होगा और ऐसे गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


Copy