दुखद : भीषण सड़क हादसा में 9 की मौत,CM नीतीश ने जताया दुख..

Edited By:  |
 BREAKING 9 killed in horrific road accident, CM Nitish expressed grief  BREAKING 9 killed in horrific road accident, CM Nitish expressed grief

patna:-बिहार के कैमूर में हुए भीषण सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जतया है और मृतक क परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के समुचित इलाज का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.सीएम नीतीश ने सोसल मीडिया x पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एन॰एच॰ 2 स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।'

बताते चलें कि बीती शाम कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कुल 9 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई. हादसे के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचएआई की टीम शव को बाहर निकलवाई और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही डीएम और एसपी भी पहुंचे और लोगों से बात करके सड़क जाम खत्म करवाया .

मिली जानकारी के अनुसार सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रही स्कॉर्पियो एनएच-2 पर देवकली गांव के समीप एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गयी और सामने से आ रही कंटेनर से टकरा गई,जिसकी वजह से भीषण हादसा हो गया.मौके पर चीख-पुकार मच गयी.इसमें बाइक सवार समेत स्कार्पियों पर सवार कुल 9 की मौत हो गई.घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ,और मृतकों की पहचान में जुटी है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.

वहीं इस दुर्घटना के 9 मृतकों में से अबतक 7 लोगों की पहचान हो गयी है.जबकि पुलिस अन्य 2 की पहचान में जुटी है.

(1)सिमरण श्रीवात्सव पिता रामबहादुर श्रीवात्सव निवासी 21/171खानदेवपुर न्यू बस्ती काशीगांव कानपुर नगर यूपी

(2)आंचल पिता शिव कुमार तिवारी निवासी हनुमाननगर चैम्बूर तिलक नगर मुंबई महाराष्ट्र

(3)प्रकाश राम पिता सुभाष राम निवासी कम्हरिया मुफस्सिल बक्सर

(4)दधिबल सिंह पिता स्व.हरदेव सिंह निवासी देवकली मोहनिया कैमूर

(5)विमल कुमार पाण्डेय पिता विजय शंकर पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(6)अनु पाण्डेय पिता धनन्जय पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(7)शशि पाण्डेय पिता स्व.जमुना पाण्डेय


Copy