BIG NEWS : देवघर एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह सामान्य, यात्रियों को मिली राहत

Edited By:  |
big news big news

देवघर : झारखंड के देवघर हवाई अड्डे पर पिछले कुछ दिनों से उड़ान संचालन को लेकर उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति अब पूरी तरह समाप्त हो गई है. उड़ानों में हुई देरी और अस्थायी व्यवधान के बीच देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड (डीएएल) लगातार एयरलाइनों के साथ समन्वय बनाए रखा और यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए त्वरित कदम उठाए. इसके परिणामस्वरूप अब हवाई अड्डे का संचालन पूर्णतः सामान्य हो गया है.

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, सभी आगमन और प्रस्थान उड़ानें सुचारू रूप से चल रही है और किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ की स्थिति नहीं है. आज मात्र एक उड़ान परिचालन कारणों से विलंबित हुई, जो कल 12 दिसंबर से पुनः सामान्य रूप से संचालित होने की उम्मीद है.

प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यात्री अब निश्चिंत होकर अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं, क्योंकि हवाई अड्डे की सभी सेवाएँ निर्बाध रूप से उपलब्ध हैं.

यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. उड़ानों में देरी या बदलाव से संबंधित जानकारी समय पर साझा की गई,वहीं एयरलाइनों के साथ मिलकर यात्रियों को आवश्यक सहायता,जलपान और पानी उपलब्ध कराया गया. भीड़ प्रबंधन को मजबूत करने हेतु अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई,जबकि टर्मिनल भवन और पार्किंग क्षेत्रों में स्वच्छता और सुरक्षा की लगातार निगरानी सुनिश्चित की गई. प्रतीक्षा कक्षों में बैठने,स्वच्छता और पेयजल जैसी सुविधाओं को भी बेहतर बनाया गया. विशेष आवश्यकता वाले यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और सामान प्रबंधन में भी संबंधित कर्मियों ने समुचित सहयोग प्रदान किया.

हवाई अड्डा प्रबंधन ने बताया कि चेक-इन, बैगेज मैनेजमेंट और बोर्डिंग प्रक्रियाओं में एयरलाइनों को परिचालन सहायता दी जा रही है, जिससे उड़ानों के ग्राउंड टाइम में कमी आई है. वहीं आगमन क्षेत्र में यात्रियों के लिए कार किराए पर लेने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे उनकी यात्रा और अधिक सहज हो गई है.

देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि वे सुरक्षित, कुशल और यात्री-केंद्रित सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वर्तमान में सभी उड़ानें निर्धारित समय पर संचालित हो रही हैं. डीएएल ने यात्रियों के सहयोग और समझ के लिए आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में भी बेहतर सेवाएँ प्रदान करने का प्रयास जारी रहेगा.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--