BIG BREAKING : महाराष्ट्र में भीषण विमान हादसा, डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत 6 लोगों की हुई मौत
महाराष्ट्र:महाराष्ट्रसे दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह विमान हादसा हुआ है. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है. इस हादसे में उनकी जान चली गई. लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया,जिसमें अजित पवार समेत 6 लोगों की मौत कू कबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक विमान में मौजूद कईलोग घायल हो गए है. घटना के बादराहत-बचाव कार्य मौके पर जारी है.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार सुबह लगभग8बजे मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे. इस विमान में अजित पवार के साथ उनके निजी सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे. समाचार एजेंसियों के मुताबिक,बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करने के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जमीन पर टकराने के बाद विमान में भीषण आग लग गई. कुछ ही देर में विमान जल गया.





