Bihar News : बेतिया मुफसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 351 कार्टून विदेशी शराब व बैलून बनाने वाले 280 बैग में 70 क्विंटल रबर बनाने वाला पाउडर , एक मोबाइल

Edited By:  |
Bettiah Mofusil police station, on the basis of secret information, seized 351 cartoons of foreign liquor and 280 balloon making bags, 70 quintals of Bettiah Mofusil police station, on the basis of secret information, seized 351 cartoons of foreign liquor and 280 balloon making bags, 70 quintals of

बेतिया:-प•चम्पारण के बेतिया मुफसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 351 कार्टून विदेशी शराब व बैलून बनाने वाले 280 बैग में 70 क्विंटल रबर बनाने वाला पाउडर, एक मोबाइल, एक ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक व खलासी को किया गिरफ्तार। इस संबंध में बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस कोगुप्त सूचना मिली कि एक बहुत बड़ा शराब का खेप फरीदाबाद से चलकर बेतिया होते हुये दरभंगा जाने वाली है ।


सूचना के आलोक में तत्काल बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीमका गठन कर गहन वाहन जांच की जा रही थी तभी एक संदिग्ध ट्रक मिला जिसकी जांच करने पर 351 विदेशी शराब की कार्टून 3120 लीटर विदेशी शराब विभिन्न ब्रांड के बरामद किया गया साथ ही ट्रक में बैलून बनाने वाला 280 बैग में रखा 70 क्विंटल रबड़ बनाने वाला पाउडर रखा गया था उसे भी जप्त किया गया हैl साथ ही ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होने यह भी बताया की ट्रक हरियाणा के फरीदाबाद से माल लोड कर यूपी के रास्ते गोरखपुर बेतिया और बगहा होते हुए दरभंगा जाने की योजना थी ।जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया और ट्रक को जब्त करते हुए चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है ।

बेतियासेदीपक कुमार