Bihar News : सुपौल में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत, मॉर्निंग वॉक के दौरान हादसा, धड़ से अलग हुआ सिर

Edited By:  |
An elderly man died after being hit by a train in Supaul; the accident occurred during his morning walk, and his head was severed from his body. An elderly man died after being hit by a train in Supaul; the accident occurred during his morning walk, and his head was severed from his body.

सुपौल:-सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही वार्ड संख्या–15स्थित गमहरिया नहर पुल संख्या–25के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक रेल हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फिंगलास वार्ड संख्या–6निवासी70वर्षीय धीरेन्द्र यादव के रूप में की गई है। वह दो पुत्र क्रमशः सतीश यादव और शंभू यादवके पिता थे।


बताया जा रहा है कि धीरेन्द्र यादव सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान जोगबनी से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि उनकी आंखों की रोशनी कम थी। सुबह जब स्थानीय लोग खेत की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने नहर पुल के पास रेलवे ट्रैक पर शव देखा। हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राघोपुर थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर राघोपुर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। सुबह करीब10:30बजे डेड बॉडी को शव वाहन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


पुलिस प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे। यह आत्महत्या है दुर्घटना या किसी अन्य कारण से हुआ हादसा इस बिंदु पर पुलिस जांच जारी है। हालांकि जिस तरह से शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। उससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।


घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। राघोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।