Bihar News : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी पटना से हुए रवाना, दरभंगा में हुआ जोरदार स्वागत

Edited By:  |
BJP state president Sanjay Sarawagi departed from Patna and received a grand welcome in Darbhanga. BJP state president Sanjay Sarawagi departed from Patna and received a grand welcome in Darbhanga.

दरभंगा:-भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी गुरुवार को प्रभार ग्रहण करने के लिए अपने दरभंगा स्थित आवास से पटना के लिए रवाना हो गए। उनके साथ करीब सैंकड़ो वाहनो के साथ सैंकड़ो कार्यकर्ता पटना के लिए निकल गए है।


गुरुवार को पटना जाने से पहले पूर्व मंत्री रामसूरत राय सहित सुपौल,मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिथिला के पाग चादर और मखाना का माला पहना कर स्वागत करते हुए रवाना किया। वहीं संजय सरावगी ने कहा की उनका संगठन के लिए रोड मैप पर बोले संगठन को मजबूत बनाना सरकार और पार्टी के समन्वय बनाना पहली प्राथमिकता होगी।