BREAKING NEWS : नार्थ-ईस्ट के बाद बक्सर-पटना रेलखंड पर एक और ट्रेन हुई डिरेल,रेल परिचालन पर असर

Edited By:  |
Reported By:
After North-East, another train derails on Buxar-Patna railway section, impact on railway operations After North-East, another train derails on Buxar-Patna railway section, impact on railway operations

BUXER:- बक्सर-पटना रेलखंड पर नार्थ ईस्ट के बाद एक और ट्रेन डिरेल हो गयी जिसकी वजह से कई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.


दानापुर रेलमंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की रात करीब 10 बजे एक मालगाड़ी डिरेल हो गयी।मेन लाइन से लूप लाइन में जाने के लिए ट्रैक बदलते समय यह दुर्घटना हुई। इसमें इंजन के क्रॉस करने के बाद पहली बोगी पास कर रही थी, तभी पटरी बदलने की बजाय पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया। रेल फाटक संख्या 67 के पास दुर्घटना हुई।उस समय फाटक भी बंद था. इस वजह से सड़क परिचालन भी बाधित रहा.

रेलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद रात पौने दो बजे रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया.इसके बाद पहले डाउन लाइन पर कुर्ला-पटना एक्सप्रेस , सीमांचल एक्सप्रेस , कुम्भ एक्सप्रेस , नार्थ ईस्ट समेत अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ वही अप लाइन पर पूणे पटना एक्सप्रेस , मगध एक्सप्रेस पास कराया गया.

बताते चलें कि पिछले आनंद विहार से कामख्या जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस पिछले सप्ताह रघुनाथपुर में डिरेल हो गयी थी जिसमें पांच यात्रियों की मौत हो गयी थी.कई यात्री अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.वहीं कई दिनों तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा था.



Copy