Bihar News : मालगाड़ी पर चढ़े युवक को लगा करंट , हालत गंभीर
Edited By:
|
Updated :04 Dec, 2025, 04:17 PM(IST)
बरौनी:-बरौनी कटिहार रेलखंड के खगड़िया स्टेशन के नजदीक आज एक युवक को तेल लोडेड मालगाड़ी ट्रेन के छत पर चढ़कर पटरी पार करना महंगा पर गया। उसके जान पर सामत आ गई है।ट्रेन के छत पर खड़े होकर नीचे उतरने का दौरान युवक रेलवे के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे मोहम्मद नौशाद झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत खगड़िया सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। चश्मदीदों के अनुसार,घटना कुतुबपुर के पास खड़ी मालगाड़ी पर युवक को चढ़ने के दौरान हुई ।इसी दौरान 2500 बोल्ट के तार के चपेट में आ गया।परिजनों की माने तो नौशाद मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। जख्मी सदर प्रखंड के इस्लामपुर गांव का रहने वाला है।






