अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण : 6 डॉक्टरों को शो कॉज, निरीक्षण से मचा हड़कंप
Edited By:
|
Updated :16 Dec, 2025, 11:09 AM(IST)
बाढ:-अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ के नवनिर्मित भवन में संचालित, आउटडोर, आकस्मिक कक्ष, लैब तथा दवा भंडार कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में6चिकित्सक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती करने हेतु जिलाधिकारी पटना को अनुशंसा भेजी जा रही है।

अस्पताल में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई है। अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत अनुपस्थित रहने तथा उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ के स्तर से उनके विरुद्ध कोई करवाई नहीं करने के लिए उपाधीक्षक को व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है।
बाढसेअजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट





