BIHAR NEWS : मकर संक्रांति पर लोजपा ( रामविलास ) द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में CM नीतीश हुए शामिल
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर 1-व्हीलर रोड, शहीद पीर अली खां मार्ग स्थित,लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल हुए.इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर जल संसाधव मंत्री विजय कुमार चौधरी,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण म त्री संजय कुमार सिंह,सांसद अरुण भारती,विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
पटना से राजीव मोहन श्रीवास्तव की रिपोर्ट--





