कशिश की खबर पर मुहर : 11 मार्च को RJD के चारों MLC प्रत्याशी करेंगे नामांकन, हमने बताई थी ये चारों नाम...

Edited By:  |
RJD's four MLC candidates will file nomination on March 11, we had told these four names RJD's four MLC candidates will file nomination on March 11, we had told these four names

Desk:एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में आरजेडी (RJD) ने चारों उम्मीदवार 11 मार्च 2024 को 11 बजे नॉमिनेशन (Nomination) करेंगे। जिसकी जानकारी पार्टी विधायक राजवंशी महतो (Rajvanshi Mahto) ने दी। उन्होंने खुद को प्रस्तावक बनने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने फैसला लिया है।

वहीं पार्टी के दूसरे विधायक रामविशुन लोहिया (Ramvishun lohia) ने भी प्रस्तावक बनने की बात करते हुए कहा कि राबड़ी देवी (Rabir Devi), उर्मिला ठाकुर (Urmila Thakur), अब्दुल बारी शिद्दीकी (Abdul bari siddiqui), और फैजल अली (Faizal Ali) चार उम्मीदवार हैं। कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा उम्मीदवार (Rajyasabha Candidate) को हमने सपोर्ट किया था। अब कांग्रेस की बारी है।

इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह(Akhilesh Prasad Singh)ने पार्टी आलाकमान के संदेश को लालू यादव(Lalu Yadav)तक पहुंचा दिया। आज ही वो दिल्ली से पटना लौटे उसके बाद राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की। थोड़ी देर मुलाकात बाद ही वो राबड़ी आवास से बाहर निकल गए।

कहा जा रहा है कि कांग्रेस के 17 विधायक के सहारे आरजेडी अपने चौथे प्रत्याशी को जीताना चाहता है। जिसको लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं में रोष है। पार्टी विधायक प्रतिमा दास (Congress MLA Pratima Das) ने कहा कि जो लोग पार्टी के लिए अरसे से काम कर रहे हैं उनका ध्यान रखना चाहिए। एमएलसी का टिकट कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए।

पटना से आशुतोष कुमार की रिपोर्ट


Copy