रांची में बजट पूर्व गोष्ठी 2026-27 : मुख्यमंत्री ने कहा- बजट से पूर्व जो सुझाव आये, उससे मजबूत बजट बनेगा
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को बजट पूर्व गोष्ठी 2026-27 का आयोजन किया गया. राज्य सरकार आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अबुआ दिशोम बजट का निर्माण कर रही है. बजट पूर्व गोष्ठी में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत कई अधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने बजट पोर्टल पर बेहतर सुझाव देने वाले 3 लोगों को सम्मानित किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा,हर राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने के अपने अपने तरीके होते हैं. झारखंड पिछड़ा राज्य है. राज्य में बड़े पैमाने पर खनन होता है. हम निरंतर बेहतर प्रबंधन के साथ आर्थिक समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अभी 1 लाख करोड़ से अधिक का राज्य का बजट है और आने वाले समय में इसमें और वृद्धि हो सकती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई नीतियां ऐसी होती है जो अलग-अलग क्षेत्रों को प्रभावित करती है. पर्यटन,कृषि ,खेल,शिक्षा,आधारभूत संरचना पर हमारा फोकस है. हर काम में पैसे की बाधा आती है. शहरों को विकसित करना है. गांवों को समृद्धि करना है. हमें भी अपनी अर्थव्यवस्था को उसी तरीके से चलाना होगा. कृषि में हमलोग निरंतर प्रयोग कर रहे हैं और अच्छे प्रभाव दिख रहे हैं.





