मुंगेर में अतिक्रमण पर नगर निगम की सख्ती : फुटपाथ दुकानदारों में मचा हड़कंप

Edited By:  |
Panic spread among sidewalk vendors. Panic spread among sidewalk vendors.

मुंगेर:-मुंगेर शहर में नगर निगम की हल्लागाड़ी निकलते ही फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए अभियान की शुरुआत कर दी है। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के निर्देश पर उपनगर आयुक्त नसीम उद्दीन खान के नेतृत्व में एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।


ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ पहुंची निगम की टीम को देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सड़क किनारे ठेला लगाकर फल-सब्जी बेचने वाले और खंभा व लकड़ी लगाकर दुकान चलाने वाले दुकानदार अपना सामान हटाने लगे अभियान के दौरान कई दुकानदारों का सामान जब्त कर ट्रैक्टर पर लोड किया गया।


अतिक्रमण हटाने के बाद15 फीट चौड़ी सड़क कुछ समय के लिए करीब40फीट चौड़ी नजर आई। निगम अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि यह सिर्फ शुरुआत है। सुबह और शाम दो-दो घंटे सख्ती से अभियान चलेगा। अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा और अभियान लगातार जारी रहेगा।