पुलिस के हत्थे चढ़ा 'डोम गिरोह' : अपराधियों ने यात्री बस को बनाया था शिकार,SP ने किया खुलासा

Edited By:  |
Reported By:
nawada police ke hatthe chadha dom giroh, kuch dinon pahle hi bus ko banaya tha nishana  nawada police ke hatthe chadha dom giroh, kuch dinon pahle hi bus ko banaya tha nishana

नवादा : खबर है नवादा से जहां पुलिस ने यात्री बस लूटकांड का खुलासा कर दिया है। SP अंबरीश राहुल ने लूटकांड के 6 दिन बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 9 अपराधियों को दबोच लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि लुटे गए सारे सामान को भी बरामद कर लिया गया है।


SP ने बताया कि घटना के 6 दिन बाद बस लूट कांड में शामिल 5 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। सभी बस लूटेरे शहर के मुस्लिम रोड स्तिथ डोम टोली इलाके के बताए जा रहे है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशो की पहचान विक्रम डोम पिता कारु डोम,दीपक डोम पिता मिस्त्री डोम, करण डोम पिता कन्हैया डोम, धर्मा डोम उर्फ विक्की डोम पिता स्व मन्नू डोम, बिरजू डोम पिता मोहन डोम के रूप में हुई है। वहीं बस लूटकांड में शामिल अन्य 2 बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस ने इनके पास से यात्रियों से लूटा गया 3 मोबाइल, लूट हुई 8500 रूपये ,घटना में प्रयुक्त 2 देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस समेत लूट के गहने के टुकड़े को बरामद किया है।


वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश यात्रियों से लूटे गए मोबाइल को साइबर अपराधियों को बेच दिया था। पुलिस ने वारिसलीगंज में छापेमारी कर लूट की मोबाइल खरीदने वाले 4 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के सुबोध कुमार पिता नेपाली ठाकुर,अकबर हुसैन पिता अनवर हुसैन,शंभू कुमार पिता अजय साव और पंचम कुमार पिता अशोक कुमार के रूप में हुई है।


Copy