लापरवाही से जायेगी नौकरी ! : मोतिहारी SP ने एक साथ 32 प्रशिक्षु दारोगा को किया निलंबित,जानें वजह..

Edited By:  |
Motihari SP suspended 32 trainee sub inspectors Motihari SP suspended 32 trainee sub inspectors


MOTIHARI :-मुंगेर के बाद पूर्वी चंपारण में ट्रेनी सब-इंसपेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.एसपी ने एक साथ 32 ट्रेनी SI को कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है और इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है.


निलंबन की पुष्टि करते हुए पश्चिम चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 100 दारोगा(ट्रेनी एसआई) को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए पूर्वी चंपारण भेजा गया था, जिसमें से 14 महिला समेत कुल 32 एसआई ने अपने पदस्थापित स्थल पर योगदान नहीं दिया।इसलिए कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर इनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है.इन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा गया है.जिन प्रशिक्षु एसआई को निलंबित किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं- गौतम कुमार, अंकित कुमार, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, अजीत कुमार, सोनेलाल कुमार, चंदन कुमार, ज्योति कुमारी, सुजाता कुमारी, श्वेतांग रंजन, रंजू कुमारी, कुमारी ज्योति, अभिषेक कुमार उपाध्याय, कन्हैया कुमार शिखा कुमारी, चंद्र प्रताप, सौरभ कुमार, प्रतिभा रानी पांडेय, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, अनुराग राज, भीम सिंह, अमित कुमार, अंकुल कुमार,अक्षय कुमार, प्रिया कुमारी प्रथम, नीतीश कुमार, नाजिश आरा, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, मुन्नी कुमारी, मोहम्मद आरिफ हुसैन,।

बता दें कि छठ पर्व को लेकर राजगीर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे एसआई को विभिन्न जिलों में ड्यूटी के लिए भेजा गया था ताकि विधि व्यवस्था और भीड़ मैनेजमेंट की व्यवहारिक ट्रेनिंग ये लोग पा सके.पर बड़ी संख्या मे ट्रेनी दारेगा ने इस ट्रेनिंग को हल्के में लिया और ड्यूटी ज्वाइन नही की.ट्रेनी दारोगा के इस अनुशासनहीनता को विभाग नें गंभीरता से लिया है.इस कड़ी में मुंगेर के एसपी ने 27 ट्रेनी एसआई को छठ से पहले निलंबित कर दिया था और अब पूर्वी चंपारण के एसपी ने 32 प्रशिक्षु दारोगा(SI)को छठ के बाद निलंबित कर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है.



Copy