झारखंड के DGP पहुंचे लावालौंग CRPF कैंप : सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ में शामिल जवानों का बढ़ाया हौसला

Edited By:  |
jharkhan ke dgp pahuche laavalong crpf camp jharkhan ke dgp pahuche laavalong crpf camp

चतरा : झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह आज चतरा जिले के लावालौंग सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. डीजीपी ने सोमवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों को संबोधित कर हौसला अफजाई किया. कल सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान जब्त हथियार, कारतूस व अन्य नक्सली सामानों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

गौरतलब है कि कल चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस अभियान में सीआरपीएफ 190, कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ- साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था. घटना स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किये गये.

इस मौके पर डीजीपी अजय कुमार सिंह के साथ एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर , आईजी अभियान एवी होमकर समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ के डीआईजी डीके चौधरी, 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार समेत जिले भर के पुलिस व पारा मिलिट्री फोर्सेस के अधिकारी उपस्थित थे.


Copy