हाथी की मौत : पश्चिमी सिंहभूम में झुंड से अलग होकर दो नर हाथी आपस में भिड़े,मौत के बाद दांत चोरी कर ले गए तस्कर
चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में हाथी की मौत का खबर सामने आया है. बताया जा रहा है कि सागरकाट्ठा और रोंमारा गांव के बीच दो नर हाथियों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर भीषण संघर्ष हुआ, जिसमें एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गई. वन विभाग के अनुसार, झींकपानी थाना क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के झुंड से दो नर हाथी अलग होकर आपस में भिड़ गए थे. करीब 1 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.
हाथी का मौत मामला उस वक्त गंभीर हो गया,जब मृत हाथी का एक टूटा हुआ दांत गायब पाया गया. वन विभाग ने कहा कि संघर्ष के दौरान हाथी का दांत टूटना स्वाभाविक था लेकिन, उसका हाथी का दांत मौके से गायब होना कई सवाल खड़े करता है. ऐसे में हाथी के दांत तस्करी की आशंका जतायी जा रही है. बाहरी तस्कर गिरोह की संलिप्तता की भी संभावना जतायी जा रही है. फिलहाल तस्करी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हर एंगल से जांच की जा रही है.
चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण विशेष टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर ट्रैक खाली कराया. क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.हाथी का दांत चोरी और मौत के बाद पूरे वन प्रमंडल में अलर्ट जारी कर दिया गया गया है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट





