निकाय चुनाव-2026 : पाकुड़ डीसी का सख्त निर्देश,गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
nikay chunaw-2026 nikay chunaw-2026

पाकुड़: नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है. चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में चुनावी तैयारियों, विधि-व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति एवं संवेदनशील बूथों को लेकर गहन मंथन किया गया.

डीसी का स्पष्ट निर्देश

डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. किसी भी प्रकार की अफवाह, अशांति या गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

शांतिपूर्ण चुनाव कराना लक्ष्य

वहीं, एसपी ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है. इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही सेक्टर, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र में गश्ति करेंगे ताकि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो सके. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

निर्भीक होकर मताधिकार का करें प्रयोग

जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करें. जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि चुनाव के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और हर बूथ पर प्रशासनिक नजर बनी रहेगी.