बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का नया फरमान : अवैध सूदखोर हो जाएं सावधान, बिहार में अब 'गुंडा बैंक' पर लगेगी लगाम
पटना: अवैध रूप से सूद पर रुपये देने वाले लोग अब होश में आ जाएं,क्योंकि सरकार ऐसे अवैध सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है. साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभी एसपी को भी कई निर्देश जारी किए हैं.
बिहार में अवैध तरीके से सूद पर पैसा देने वाले गुंडा बैंक पर अब सरकार ने सख्ती तेज कर दी है. उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि राज्य में गुंडा बैंक पूरी तरह बंद किए जाएंगे. बिहार में वर्षों से चल रहा कथित गुंडा बैंक का काला कारोबार अब खत्म होने के कगार पर है. सूदखोरों से परेशान लोगों की शिकायतों के बाद सरकार ने राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है. सरकार का दावा है कि जो लोग अवैध तरीके से भारी ब्याज पर पैसा देते थे,वे अब कानून के शिकंजे में आएँगे.
उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा“बिहार में गुंडा बैंक चलाने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी. यह पूरी तरह बंद किए जाएंगे. किसी भी कीमत पर आम लोगों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
गुंडा बैंक का मुद्दा राजनीतिक भी हो चुका है. विपक्ष और सत्ताधारी दल इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं.
स्थानीय स्तर पर बैंक जो सूदखोरी के धंधे को बढ़ा रहे हैं और गरीब आम जनता को व्यवसाय के नाम पर निजी काम के लिए पैसे देकर उनसे सूदखोरी कर रहे हैं और उस नतीजे से आत्महत्या को आम ग्रामीण और शहरी इलाकों के गरीब मजबूर हो रहे हैं, ऐसे में उन पर नकेल लगाने के लिए अगर गृह मंत्री जी सच्चे मन से कोई कार्रवाई करने जा रहे हैं तो उसका स्वागत होना चाहिए और साथ ही साथ उन्हें यह समझना होगा कि मीडिया में बस बयान बाजी ना करके छोड़ दे बल्कि वास्तव में ऐसे सूदखोरों पर नकेल लगाने की जरूरत है और इसे वह जिम्मेदारी के रूप में समझकर काम करें.
सम्राट चौधरी ने बिल्कुल सही कहा है मुनाफा खोरी करने वाले गुंडा बैंक चलने वाले ऐसे तमाम लोग सावधान हो जाएं. क्योंकि राज्य सरकार बड़े स्तर पर आपके खिलाफ अभियान चलाने वाली है. जनता को परेशान करने से बढ़ जाए नहीं तो राज्य सरकार आपके खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि आप भविष्य में भी जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने में आप सफल नहीं हो पाएंगे. इसलिए आपसे आदरणीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जो अपील किया है उस पर अमल करें.
बिहार में पिछले20वर्षों से नीतीश बीजेपी की सरकार है और इन्हीं के सरकार में सट्टा संरक्षण में चाहे अवैध सूदखोरों की बात कर लें, चाहे गुंडा बैंक चलने वाले लोगों की बात कर लें माफिया की बात कर लें सब इन्हीं के शासन काल में फल फूल रहा है और आज भी इन्हीं की सरकार है तो इसमें बयानबाजी करने के बगैर गृह मंत्री को एक्शन करके दिखाना चाहिए. कार्यवाही करके दिखाना चाहिए. सरकार गठन के बाद कहीं कुछ दिख नहीं रहा है और अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. गुंडा बैंक चलने वाले लोगों का मन मियाज सातवें आसमान पर है. सरकार में बैठे जितने भी लोग हैं कथनी और करनी करने में जमीन और आसमान का अंतर है और ऐसी चीज बिहार की जनता देख रही है. आने वाले समय में इनका क्या एक्शन होता है. ऐसे माफिया पर नजर बनाए रखें और समय-समय पर मूल्यांकन करेंगे.
वहीं बैंक वर्कर,मुकुल झा ने कहा यह गृह मंत्री का निर्णय का हम लोग स्वागत करते हैं क्योंकि आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को काफी परेशानी होती है उन्हें लोन तो दे देते हैं उसके बाद वह लोग डरा कर ब्याज ज्यादा लेते हैं और ब्याज नहीं देने पर परेशान करते हैं.
सरकार का कहना है कि जिले–जिले में विशेष टीम बनाकर गुंडा बैंक संचालकों की पहचान की जा रही है. वहीं अब आने वाला समय बताएगा कि यह कदम जनता को सूदखोरी से कितना राहत देगा.
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--





