आरा में भीषण सड़क हादसा : ट्रक और ऑटो की सीधी भिड़ंत, एक की मौत 8 घायल

Edited By:  |
ara me bheeshan sadak hadsa ara me bheeshan sadak hadsa

आरा : खबर है आरा से जहां आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है वहीं 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जानकारी मिल रही है कि तेज रफ़्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो को सीधी टक्कर मार दी है। जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया।

मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके का है जहां आरा छपरा मुख्य मार्ग पर तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को सीधी टक्कर मार दी। ऑटो पर सवार सभी यात्री आरा से डोरीगंज ,छपरा जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि सभी घायल बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के निवासी है। यह सभी काम के सिलसिले में अपने घर से छपरा जा रहे थे ट्रेन से उतरने के बाद उन लोगों ने एक ऑटो को भाड़े पर लिया और उसी पर सवार होकर सभी लोग डोरीगंज जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।