रांची पुलिस की कार्रवाई से सियासत तेज : ED दफ्तर में हुई कार्रवाई से पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, विपक्ष के आरोप पर सत्तादल का पलटवार
Edited By:
|
Updated :15 Jan, 2026, 05:07 PM(IST)
रांची: ED दफ्तर में हुई पुलिस की कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है. इंजीनियर संतोष कुमार के FIR पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी. लेकिन, रांची पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. दरअसल, पेयजल विभाग के अनुबंध कर्मी संतोष से पूछताछ के दौरान मारपीट करने का आरोप ईडी के अधिकारियों पर लगा है.
जिसे लेकर बीजेपी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाई है तो सत्ता पक्ष ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का साफ कहना है कि बीजेपी के इशारे पर ED काम करती है. ED के अधिकारी पर अब मारपीट तक का आरोप लगाए जा रहे.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट






