रांची : आरोपी पति का निर्माणधीन मकान में फंदे से लटका मिला शव,हत्या या आत्महत्या पर संशय
रांची: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में स्थित मनिटेला में दो दिन पहले हुई महिला की हत्या का आरोपी पति का निर्माणधीन मकान से शव बरामद हुआ है. आरोपी का शव फंदे से झुलता मिला है. शव की पहचान तनवीर उर्फ साहब के रूप में की गई है. जिस पर पत्नी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था.
हत्या के बाद से आरोपी पति फरार था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. एक अर्धनिर्मित मकान के किचन से फंदे से झूलता शव मिलने पर सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया है. हालांकि, आरोपी साहब की हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि दो दिन पूर्व मनिटेला में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी. घटना के बाद से आरोपी पति फरार हो गया था. लेकिन, आज अचानक आरोपी का शव बरामद हुआ है. इस मामले में पुलसि गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
रांची से नैय्यर की रिपोर्ट





