नवरात्र पर रजरप्पा में खास तैयारी : मां छिन्नमस्तिका मंदिर को कोलकाता से आए कारीगरों ने काफी आकर्षक ढंग से सजाया

Edited By:  |
Reported By:
navratraa per rajrappa mai khas taiyaari navratraa per rajrappa mai khas taiyaari

रामगढ़ : शारदीय नवरात्र को लेकर प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में व्यापक तैयारी की गई है. मां छिन्नमस्तिका मंदिर को विभिन्न प्रकार के खूबसूरत फूलों से सजाया गया है. इस बार मां के दरबार को दक्षिणेश्वर काली मंदिर का प्रारुप दिया गया है.


रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर आने वाले श्रद्धालु सबसे पहले मां की पूजा अर्चना करते हैं. फिर मां की अनुपम छटा के पास सेल्फी लेते देखे जा रहे हैं. कोलकाता से आए कारीगरों ने एक सप्ताह तक खूब मेहनत कर मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया है. मां के दरबार को दक्षिणेश्वर काली मंदिर का स्वरुप दिया गया है.


इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी संतोष पंडा ने बताया कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दिन में मनमोहक और खुशबूदार फूलों की सजावट दिखेगी. वहीं शाम ढलते ही रंग-बिरंगी रोशनी से माता का दरवार जगमगाता नजर आएगा. मंदिर की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रही है.


Copy