मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे जमशेदपुर : अबुआ आवास योजना के लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र और पहली किस्त की राशि

Edited By:  |
mukhyamantri champai soren pahunche jamshedpur mukhyamantri champai soren pahunche jamshedpur

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जमशेदुपर पहुंचे. सीएम बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय समारोह में शामिल हुए. अब से कुछ देर बाद अबुआ आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र और पहली किस्त की राशि देंगे. कार्यक्रम में पहुंचने पर सीएम का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभुक और गणमान्य लोग पहुंचे हैं.


बता दें कि कोल्हान के सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाले गरीबों के पक्का घर का सपना जल्द पूरा होगा. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अबुआ आवास योजना के लाभुकों को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में प्रमंडल स्तरीय समारोह में स्वीकृति पत्र और पहली किस्त की राशि देंगे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के हाथों से डीबीटी के माध्यम से यह वितरण होगा. कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों से चयनित लाभुक शामिल हुए हैँ. कोल्हान में 2,92,624 परिवारों को आवास दिया जायेगा.....पहले चरण में 24,827 को आवास दिया जायेगा. इसमें पूर्वी सिंहभूम के 8138, पश्चिमी सिंहभूम के 10,252 तथा सरायकेला खरसांवा के 6437 लाभुकों को प्रथम किश्त दी जायेगी.



Copy